Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
Uncategorized

“रायपुर मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहा है”

‘‘सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी ” (Vigilance : our Shared Responsibility)

मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई

रायपुर – केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में तीन माह का सतर्कता जागरूकता अभियान दिनांक 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहा है । इस अभियान की थीम है- ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंड़ल में रेलवे के प्रतिदिन के कार्यकलापों में पारदर्शिता को बरकरार रखने एवं रेल उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन दिनांक 27अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 तक किया जा रहा है ।

इसी कड़ी मे दिनांक 27.10.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई जिसमे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देने जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, ना रिश्वत लेने और ना ही रिश्वत देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाने की बात कही ताकि भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत बने ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल गर्ग सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *