रायपुर में गूंजेगा फाइटर जेट का शोर: जानिए कब और कहां दिखेगा SKAT का रोमांचक एरो शो…

रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजधानी रायपुर का आसमान एक बार फिर भारतीय वायुसेना के शौर्य और कौशल का साक्षी बनेगा। 5 नवंबर को नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने रोमांचक हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी।
इस भव्य कार्यक्रम में सूर्यकिरण टीम के 9 फाइटर प्लेन आसमान में अद्भुत फॉर्मेशन बनाते हुए उड़ान भरेंगे। शो के लिए पूरी टीम रायपुर पहुंच चुकी है।
कब और कहां होगा एयर शो?
तारीख: 5 नवंबर 2025 (मंगलवार)
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच
स्थान: सेंध लेक, नवा रायपुर
एयर शो की अवधि: लगभग 30 से 35 मिनट
सूर्यकिरण टीम 4 नवंबर को रिहर्सल फ्लाइट करेगी, जबकि मुख्य प्रदर्शन 5 नवंबर की सुबह होगा।
क्या-क्या दिखेगा आसमान में
फाइटर पायलट्स हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डॉन जैसे आकर्षक फॉर्मेशन बनाएंगे। आसमान में तिरंगा धुआं लहराते हुए जेट जब 100 फीट से लेकर 10,000 फीट तक ऊंचाई पर कलाबाजियां दिखाएंगे, तो दृश्य रोमांचित कर देगा। शो को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि 10 से 15 किलोमीटर तक के दायरे में दर्शक इसे स्पष्ट रूप से देख सकें।
सूर्यकिरण टीम के बारे में
सूर्यकिरण टीम भारतीय वायुसेना की गौरवशाली एरोबेटिक यूनिट है। SKAT का गठन 1996 में हुआ था और यह भारतीय वायु सेना की 52वीं स्क्वाड्रन का एक हिस्सा है। यह दल कर्नाटक के बीदर वायु सेना स्टेशन पर स्थित है और इसने कई प्रदर्शन किए हैं। इस स्क्वाड्रन में शुरुआत में HAL HJT-16 किरण Mk.2 प्रशिक्षण विमान शामिल थे। इस दल को फरवरी 2011 में निलंबित कर दिया गया था और 2015 में BAE हॉक Mk.132 विमान के साथ इसे फिर से स्थापित किया गया था।
टीम में कुल 140 सदस्य हैं, जिनमें 12 फाइटर पायलट, 3 इंजीनियर और ग्राउंड स्टाफ शामिल हैं। अब तक टीम देश-विदेश में 700 से अधिक एयर शो कर चुकी है। हाल ही में उन्होंने थाईलैंड में प्रदर्शन किया था।
रायपुर में यह दूसरा मौका है जब सूर्यकिरण टीम का एयर शो हो रहा है, पिछली बार यह आयोजन 2009 में बूढ़ातालाब के ऊपर हुआ था।
पत्रकार वार्ता में क्या बोले वायुसेना अधिकारी
सूर्यकिरण टीम के लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने बताया कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति का भाव और भारतीय वायुसेना में शामिल होने की प्रेरणा देना है। इस शो में छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलट गौरव पटेल भी हिस्सा लेंगे। टीम के अन्य सदस्य ग्रुप कैप्टन सिद्धेश कार्तिक, स्क्वाड्रन लीडर जसदीप सिंह, राहुल सिंह, संजेश सिंह और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू भी मौजूद रहे।
फाइटर पायलटों ने बताया कि 8 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद ही पायलट एयर शो के लिए योग्य बन पाते हैं। हालांकि इसमें जोखिम होता है, लेकिन टीमवर्क और सटीक कोऑर्डिनेशन के चलते हर शो को सफल बनाया जाता है।
