Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: एक की मौत

Chhattisgarh/Raipur: राजधानी के वीआईपी रोड पर एक विदेशी युवती ने स्कूटी को टक्कर मार दी और जमकर उत्पात मचाया. इस दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए. इनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले की जांच के दौरान एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये सभी आरोपी दलाल हैं और इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि 5 फरवरी की रात वीआईपी मेन रोड फ्लावर वैली अमलीडीह मार्ग पर कार क्रमांक सीजी/10/एफए/5046 के चालक ने शराब के नशे में अपने वाहन को तेज और लापरवाही से चलाते हुए एक एक्टिवा वाहन को टक्कर मार दी और एक्सीडेंट कर दिया.

जिससे एक्टिवा वाहन में सवार 03 व्यक्ति घायल होने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए. एक व्यक्ति अरुण कुमार विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रार्थी शाहरुख खान की शिकायत पर तेलीबांधा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 110, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *