Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर में एक हादसे का लाइव वीडियो: नशे में था ड्राइवर

Chhattisgarh/Raipur: रायपुर में एक हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक तेज रफ्तार मेटाडोर ने चार लोगों को टक्कर मार दी है. ये लोग सड़क किनारे ठेले पर चाट खा रहे थे. इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी मेटाडोर चालक को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. ये पूरी घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक की है.

रायपुर में बुधवार शाम करीब 4:30 बजे एक तेज रफ्तार मेटाडोर अशोक नगर से भारत माता चौक की ओर आ रही थी. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था. जैसे ही वो चौक के करीब पहुंचा, उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया. वाहन सबसे पहले पास में खड़े चाट के ठेले से टकराया. इसके बाद एक के बाद एक चार लोगों को टक्कर मारते हुए किनारे जाकर रुक गया. इस घटना के दौरान आसपास भारी भीड़ भी मौजूद थी. उन्होंने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. फिर गुढ़ियारी पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *