Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

सट्टा गिरोह का आम लोगों पर खौफ, वसूली से इनकार पर व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई राजधानी पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

सट्टा गिरोह का आम लोगों पर खौफ, वसूली से इनकार पर व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई राजधानी पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

 

रायपुर 01 नवंबर 2025:- राजधानी रायपुर में सट्टा और जुआ खिलाने वालों का हौसला बुलंद इनके खिलाफ राजधानी रायपुर की पुलिस भी कार्यवाही करने से ही हिचकते हैं।

 

 

जुआ सट्टा के पैसा को लेकर यह दोनों लड़के आज दिनांक 31/10/25 को सुबह 11.00 बजे रामसागरपारा में आकर मारपीट करते हैं और पैसा के नाम से अवैध वसूली नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बहुत ज्यादा मारपीट किए, आवेदक द्वारा थाना आजाद चौक में रिपोर्ट लिखने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ।

 

यह सब पता चलता है की भाजपा शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद है आम जनता चाय दुकान, पान दुकान, चलाने वाला मजबूरी में जीवन यापन कर रहा है।

 

अभी तक कार्रवाई के नाम से लिखपोती चल रही है आवेदक के ऊपर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *