Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

15 नवंबर से धान खरीदी शुरू, कलेक्टर ने की समीक्षा

दंतेवाड़ा। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आगामी 15 नवंबर से जिले में धान खरीदी प्रारंभ की जाएगी। इसी सिलसिले में सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारी, उड़नदस्ता दल, तहसीलदार, खाद्य विभाग, मंडी और सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में धान खरीदी से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें कृषकों का पंजीयन, बारदाना व्यवस्था, मिलर्स के पास पुराने बारदानों का सत्यापन, कांटा-बॉट की जांच, एफ.ए.क्यू. मानकों के अनुसार धान खरीदी, उपकिस्मों की पृथक स्टैकिंग, और पुराने धान की रोकथाम जैसे विषय शामिल रहे।

कलेक्टर दुदावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी खरीदी केंद्रों में कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, इंटरनेट सुविधा, बायोमेट्रिक सिस्टम, मोइश्चर मीटर और इलेक्ट्रॉनिक तराजू की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही भंडारण स्थलों की सुरक्षा के लिए “डबल डेनेज” व्यवस्था अपनाने और किसानों के लिए छायादार बैठक व्यवस्था, पेयजल व प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसानों को उत्तम गुणवत्ता का धान लाने के लिए प्रेरित किया जाए, इसके लिए प्रत्येक केंद्र में गुणवत्तापूर्ण धान के सैंपल प्रदर्शित किए जाएं।

धान खरीदी अवधि के दौरान अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीमें लगातार फुटकर और थोक व्यापारियों के गोदामों की जांच करेंगी।

जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 15 धान खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 7 को संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर ने इन केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग और निरीक्षण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *