Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

दिल्ली में सम्मानित हुवी रायपुर छत्तीसगढ़ की बेटी मुस्कान जग्यासी

रायपुर, छत्तीसगढ़, की रहने वाली है मुस्कान जग्यासी को दिल्ली के रोहिणी होटल क्राउन प्लाजा में संयुक्त राष्ट्र महिला वर्ष 2025 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया संयुक्त राष्ट्र महिला टीम के आयोजक सीईओ तबस्सुम हक ने वैश्विक प्रतियोगिता के माध्यम से श्रीमती संयुक्त राष्ट्र परिसा कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड की और से इन्हे सम्मानित किया गया परिसा कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड श्रीमती संयुक्त राष्ट्र स्तन कैंसर के लिए कार्यरत आयोजक और सीईओ तबस्सुम हक का धन्यवाद परिसा कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड श्रीमती संयुक्त राष्ट्र स्तन कैंसर की और से घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि मुस्कान जग्यासी को संयुक्त राष्ट्र महिला वर्ष 2025 चुना गया है यह एक ऐसा सम्मान है जो न केवल उपलब्धियों का, बल्कि कर्मठ मानवता का भी सम्मान करता है। मिसेज़ रायपुर 2017 का ताज पहनने से लेकर मिसेज़ इंडिया 2019 और मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2019 जीतने तक, मुस्कान ने सौंदर्य, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ सौंदर्य प्रतियोगिता में अपना नाम बनाया है। लेकिन इन ताजों से परे, वह सुंदरता, करुणा और सेवा के बीच संतुलन बनाकर एक आदर्श के रूप में उभरी हैं। एक फिटनेस उत्साही, प्रमाणित ज़ुम्बा और योग प्रशिक्षक, और पशु प्रेमी, मुस्कान स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और दयालुता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने में विश्वास करती हैं। उनका सफ़र मूल्यों, दृढ़ता और सपनों को हकीकत में बदलने की शक्ति को दर्शाता है।
एक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाली मुस्कान को ये पुरस्कार मिलेंगे: एक प्रतिष्ठित ट्रॉफी और सम्मान प्रमाण पत्र, उनकी यात्रा, उपलब्धियों और वैश्विक प्रभाव को सम्मानित करने वाला एक दो-पृष्ठ का पत्रिका विशेषांक
मुस्कान जग्यासी की कहानी सिर्फ़ खिताब जीतने की नहीं है यह दुनिया भर की महिलाओं को बड़े सपने देखने, दृढ़ निश्चयी रहने और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की कहानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *