छत्तीसगढ़
मोना सेन फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष

रायपुर। राज्य सरकार ने सुश्री मोना सेन को फिल्म विकास निगम का अध्यक्ष नामांकित किया है। संस्कृति विभाग के अवर सचिव रुचि शर्मा के हस्ताक्षर से उक्त आदेश आज देर शाम जारी हुआ। बता दें कि इससे पहले निगम मंडल आयोग की नियुक्ति हुई थी तब मोना सेन को केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। उसी के अधीनस्थ उपाध्यक्ष बनाये गए गौरीशंकर श्रीवास ने तब पदभार ग्रहण करने से इंकार कर दिया था। इससे सियासी गलियारे में चर्चा है कि अब श्रीवास को पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
