Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

बिलासपुर रेल हादसे के बीच मंत्री का गाना बना विवाद का विषय, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हंगामा

रायपुर/बिलासपुर । बिलासपुर रेल हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत और 20 से अधिक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। इस बीच राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे जांजगीर जिले में आयोजित राज्य अलंकरण एवं रजत जयंती महोत्सव के मंच पर गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य चल रहा था, उसी समय मंत्री का कार्यक्रम में सुर में गाना जनता के बीच संवेदनहीनता की पराकाष्ठा के रूप में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मंत्री के इस व्यवहार को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि “जब लाशें उठ रही थीं, तब सुर उठाना क्या राजनीति का नया मानक है?” वहीं कुछ लोगों ने इसे सरकार की असंवेदनशीलता करार देते हुए कहा कि ऐसे समय में नेताओं को जनता के दर्द के साथ खड़ा होना चाहिए था, न कि उत्सव मनाना चाहिए था। राज्यभर में इस वीडियो को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।

विपक्षी दलों के नेता इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं और मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, सरकार की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। दूसरी ओर, हादसे में घायल यात्रियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है और प्रशासन राहत एवं सहायता कार्यों में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *