Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

बस्तर के 25 वर्षों के विकास की झलक

जगदलपुर में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर सिटी ग्राउंड में आयोजित जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी लगातार दूसरे दिन भी लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस प्रदर्शनी में बस्तर संभाग के पिछले 25 वर्षों में हुए चहुंमुखी विकास की एक अद्भुत और जीवंत झलक प्रस्तुत की गई है।

विकास की गाथा कहते छायाचित्र
प्रदर्शनी में लगे छायाचित्रों के माध्यम से बस्तर के परिवर्तित स्वरूप को दर्शाया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अधोसंरचना और जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से आए बदलावों को देखकर दर्शक अभिभूत हो रहे हैं। प्रदर्शनी में स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, ज्ञानगुड़ी, एमआरएफ, बायपास सड़क सहित वनोपज संग्रहण एवं प्रंस्सकरण के अलावा अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रवास कार्यक्रम इत्यादि के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। सड़कें और पुल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगभग नई सड़कें और बड़े पुलों का निर्माण किया गया है, जिसने वर्षों से कटे हुए गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा है। पानी और बिजली की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पिछले 25 वर्षों में नई सिंचाई परियोजनाएं शुरू की गईं, जिनमें कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना और कई स्टॉप डैम व एनीकट शामिल हैं, जिससे किसानों की उपज और समृद्धि बढ़ी है।

निःशुल्क सामग्री वितरण से जन-जागरूकता
प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रकाशित सामग्री एवं मासिक जनमन पत्रिका का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। यह पहल आम जनता को सरकारी कल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *