छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के नामांकन रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय

रायपुर। गुरुवार को बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी श्री नितिन नवीन के नामांकन से पूर्व उनके पिता, पटना पश्चिम से लोकप्रिय विधायक रहे स्वर्गीय श्री नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह क्षण सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि उस प्रेरणा का स्मरण है जिसने नितिन को जनता और संगठन की सेवा के लिए संकल्पबद्ध किया। स्वर्गीय नवीन सिन्हा की छवि आज भी पटना की राजनीति में समर्पण, ईमानदारी प्रतीक के रूप में जीवित है। इस अवसर दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद अनुराग ठाकुर, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी श्री संजय मयूख सहित छत्तीसगढ़ के विधायक साथी एवं भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
