Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

बागेश्वर धाम की श्री हनुमंत कथा के महा-आयोजन के नायकों का सम्मान,चंदन – बसंत अग्रवाल ने जताया आभार

²
रायपुर। युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में दही हांडी उत्सव स्थल, अवधपुरी मैदान, गुढिय़ारी में बीते 4 से 8 अक्टूबर तक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा का सफल आयोजन किया गया। इस कथा में छत्तीसगढ़ ही नहीं, अन्य राज्यों से भी लाखों भक्तों ने हिस्सा लिया, जिससे संपूर्ण छत्तीसगढ़ भक्तिमय हो गया।

इस महा-आयोजन को सफल बनाने के लिए 5 हजार से ज्यादा लोग बीते एक माह से तैयारियों में जुटे हुए थे। पंडाल, सुरक्षा, भोजन, आवास और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं संभाल रहे इन प्रभारियों, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और वरिष्ठजनों के अथक परिश्रम को सम्मानित करने के लिए रविवार 12 अक्टूबर को एक समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल ने सभी का शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

सम्मान समारोह के दौरान चंदन – बसंत अग्रवाल ने कहा, “इस महा-आयोजन की सफलता का श्रेय मुझे नहीं, बल्कि उन हजारों कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से दिन-रात सेवा की। आप सभी इस आयोजन की नींव के पत्थर हैं, असली नायक हैं। आपकी लगन और मेहनत के बिना लाखों श्रद्धालुओं के लिए इतनी भव्य व्यवस्था करना असंभव था। मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और यह सम्मान केवल एक प्रतीक है, आपका योगदान अमूल्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन सभी के सामूहिक प्रयास और श्री हनुमान जी की कृपा का फल है। इस सम्मान समारोह में सभी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी और संतोष का भाव दिखा।

इस भव्य सम्मान समारोह में दीनानाथ शर्मा जी, हेमेंद्र साहू जी, आजाद गुर्जर जी, पुष्पेंद्र उपाध्याय, विवेक अग्रवाल जी, डॉ विकास अग्रवाल जी, दिपक अग्रवाल जी, प्रकाश माहेश्वरी जी , संजय पारेख जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *