Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

दीपावली से पहले शासकीय कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान

रायपुर । दीपावली के शुभ अवसर पर राज्य शासन ने अपने शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माह अक्टूबर2025 का वेतन 17 व 18 अक्टूबर को अग्रिम रुप से भुगतान करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह जानकारी साझा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी शासकीय कर्मचारियोो और उनके परिवरों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के परिश्रम और निष्ठा ,समर्पण से ही छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। त्यौहार की खुशियों में कोई कमी न रहे इसी भावना से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि माह अक्टूबर 2025 का वेतन 17 व 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान किया जायेगा। मेरे लिए शासन केवल तंत्र नहीं बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है। जो पूरे मन से जनता की सेवा में लगे हैं। दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय उसी आत्मीयता का प्रतीक है सरकार अपने हर साथी की खुशियों में सहभागी बने और हर घर में उजियारा तथा प्रसन्नता फैले। इस प्रक्रिया को सुचारू रुप से संपन्न करने के लिए राज्य के सभी कोषालय एवं उपकोषालय 18 अक्टूबर(शनिवार अवकाश दिवस)को भी खुले रहेंगे। ताकि किसी कर्मचारी को वेतन प्राप्ति में कोई असुविधा न हो। मुझे विश्वास है कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के घरों में सुख समृद्धि और दीपोत्सव की रौनक बढ़ाएगी। बल्कि जीएसटी बचत उत्सव के साथ राज्य के बाजारों में भी नई चहल पहल और आर्थिक उर्जा का संचार करेगी। इससे स्थानीय व्यापारियों कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी प्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उत्सव का उल्लास फैल जाएगा। शासन का हर निर्णय अपने कर्मठ साथियों की खुशियों और सम्मान से जुड़ा है। दीपावली से पहले अग्रिम भुगतान उसी आत्मीय भावना का प्रतीक है कि हर घर में उजियारा फैले और हर ह्दय में प्रसन्नता और विश्वास का दीप जले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *