आर्यन खान के इस काम से चिढ़ जाते थे बॉबी देओल, गौतमी कपूर ने खान परिवार की परवरिश की तारीफ

आर्यन खान के इस काम से चिढ़ जाते थे बॉबी देओल, गौतमी कपूर ने खान परिवार की परवरिश की तारीफ
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज में नजर आने वाली गौतमी कपूर ने हाल में बताया कि कई बार बॉबी देओल, आर्यन खान के बार -बार रीटेक लेने की वजह से चिढ़ जाते थे। एक्ट्रेस ने आर्यन और बॉबी के काम की तारीफ की भी है।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी नेटफ्लिक्स सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। इस सीरीज में बॉलीवुड की रियलिटी दिखाई गई थी। बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल जैसे एक्टर्स ने काम किया था। बॉबी देओल की पत्नी के किरदार में गौतमी कपूर नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस ने आर्यन खान से पहली मुलाकात, उनके काम करने के तरीके और बॉबी देओल के साथ सीन शेयर करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कई बार आर्यन के रीटेक की वजह से बॉबी देओल इरिटेट हो जाते थे।
आर्यन के काम की तारीफ
गौतमी कपूर ने हाल में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आर्यन खान से पहली मुलाकात और उनके काम के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो 25 एक्टर्स की टीम के साथ सीरीज के रीडिंग सेशन के दौरान आर्यन से मिली थी।एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक 24 या 25 साल के लड़के को इस जूनून के साथ काम करते हुए देख हैरान थीं। गौतमी ने बताया कि अक्सर लोग पूछते हैं कि क्या सच में आर्यन ने डायरेक्शन किया है। उन्होंने कहा लिखने से लेकर डायरेक्शन तक का सारा काम आर्यन ने संभाला है। वो एक दिन में 20 घंटे तक शूट करते थे।
गौतमी ने बताया कि आर्यन एक्टर को बोलकर और कभी कभी पूरा सीन करके दिखाते थे कि उन्हें कैसा शॉट चाहिए। कोई भी सीन एक या दो शॉट में पूरा नहीं होता था। आर्यन कम से कम से 10 से 15 रीटेक लेते थे जिससे सीन शानदार मिले।
आगे बॉबी देओल के बारे में बात करते हुए गौतमी ने कहा कि वो बहुत ही शांत और निजी इंसान हैं। हमारे कई सीन साथ में थे लेकिन उन्होंने मुझे कभी ये महसूस नहीं करवाया कि वो द लॉर्ड बॉबी देओल हैं। वो बहुत सामान्य थे। गौतमी ने आगे बताया कि वो आर्यन के 10-15 बार रीटेक लेने की वजह से बॉबी देओल कभी कभी इरिटेट हो जाते थे। आगे गौतमी ने शाहरुख खान के बर्ताव और आर्यन खान की परवरिश की तारीफ की।
